रेशम के कीड़े में अल्लाह की क़ुदरत

रेशम के कीड़े में अल्लाह की क़ुदरत


अल्लाह तआला ने एक खास किस्म की तितली पैदा फ़रमाई है, उस के अंडों से रेशम के कीड़े निकलते हैं। यह दरख्तों के हरे भरे पत्तों को खाते रहते हैं और उन के मुंह से रेशम का बारीक और कीमती तार निकलता रहता है जिसे वह अपने बदन पर लपेटते रहते हैं।


फिर उसके तार को गर्म पानी में डालते हैं और उसके रेशों से धागा तय्यार करके रेशम के कीमती कपड़े तय्यार करते हैं, जो बाजार में भारी कीमत में बिकते हैं।


आखिर इस नन्हे से कीड़े को उम्दा रेशम तय्यार करने की सलाहियत किसने अता फर्माई। यक़ीनन यह अल्लाह ही की कुदरत है।


More: > https://ummat-e-nabi.com/hi/resham-ka-kida/

Comments

Popular posts from this blog

Momin ki Sifat Sabr aur Shukr karna

देवर से परदे का हुक्म... औरतों के पास जाने से बचो...

Hadees Of The Day | 27 September